News

टीकमगढ़ पुलिस द्वारा दिनांक 15/07/2025 को नशामुक्ति जन-जागृति अभियान “नशे से दूरी, है जरूरी।”

  • 17 July 2025

पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विक्रम सिंह कुश्वाह व अनुविभागीय पुलिस अधिकारी महोदय श्री राहुल कटरे के मार्गदर्शन में टीकमगढ़ पुलिस द्वारा दिनांक 15/07/2025 को नशामुक्ति जन-जागृति अभियान “नशे से दूरी, है जरूरी।” के अन्तर्गत जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। (1). प्रथम चरण में, पुष्पा इंग्लिश मीडियम स्कूल, टीकमगढ़ में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विक्रम सिंह कुश्वाह द्वारा छात्र-छात्राओं को सम्बोधित कर नशे के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए, नशामुक्त रहने एवं परिवारजनों को नशामुक्ति हेतु जागरुक करने के सम्बन्ध में अपेक्षा की गई। तत्पश्चात् अनु. पुलिस अधि. महोदय श्री राहुल कटरे, रक्षित निरीक्षक महोदय श्री कनक सिंह चौहान एवं थाना प्रभारी महोदय कोतवाली निरीक्षक श्री उपेन्द्र छारी द्वारा छात्र-छात्राओं, शिक्षकगण एवं विद्यालयीन कर्मचारीगणों को नशामुक्ति हेतु शपथ दिलाई गई। छात्र-छात्राओं को जागरुकता पैम्फलेट्स भी वितरित किए गए। इस कार्यक्रम में पुष्पा इंग्लिश मीडियम, स्कूल प्राचार्य फादर ऑगस्टीन, शिक्षकगण एवं लगभग (छात्र 220 + छात्रा 200 = 420) 420 विद्यार्थीगण एवं विद्यालयीन स्टाफ उपस्थित रहा। (2). कार्यक्रम के दूसरे चरण में पुलिस लाइन टीकमगढ़ से नशामुक्ति जनचेतना हेतु रैली का आयोजन किया गया। जागरुकता रथ एवं रैली को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विक्रम सिंह कुश्वाह व अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) महोदय श्री राहुल कटरे द्वारा हरी-झण्डी दिखाकर रवाना किया गया जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए वापस पुलिस लाइन में समाप्त हुई। रैली में गुरुनानक संस्कार इंग्लिश मीडियम स्कूल में अध्ययनरत् लगभग 150 छात्र, शासकीय हाई स्कूल शिशु मन्दिर में अध्ययनरत् लगभग 30 छात्रों सहित शिक्षकगण उपस्थित रहे। सम्पूर्ण नशामुक्ति जनचेतना कार्यक्रम को रक्षित निरीक्षक महोदय श्री कनक सिंह चौहान, थाना प्रभारी महोदय कोतवाली निरीक्षक श्री उपेन्द्र छारी, उप निरीक्षक श्री मनोज यादव द्वारा सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया गया। इस अवसर पर प्र.आर. श्री रहमान खान (सायबर सैल), प्र.आर. (का.वा.) आशीष विश्वकर्मा (यातायात), आरक्षक श्री रमेश सुड़ेले (पु.ला.), आरक्षक श्री गजेन्द्र (कोतवाली), नव आरक्षकगण (म.न.आ. 22 + पु.न.आ. 33 = 55) सहित थाना कोतवाली, थाना यातायात एवं पुलिस लाइन में पदस्थ अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि पुलिस मुख्यालय द्वारा नशामुक्ति जनजागृति अभियान चलाए जाने हेतु निर्देशित किया गया है जिसके अन्तर्गत जिला टीकमगढ़ में भी विभिन्न जागरुकता गतिविधियाँ दिनांक 15/07/2025 से 30/07/2025 तक सतत् आयोजित की जाएँगी।

Copyright © 2025 Pushpa School. All rights reserved.